Advertisements


























































तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के पालन के लिए चलाया छापामारी अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद: तम्बाकू नियंत्रण विभाग की ओर से गुरुवार को धनबाद स्टेशन रोड इलाके में छापामारी अभियान चलाया गया। नेतृत्व कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ मंजू दास तथा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार कर रहे थे। छापामारी दल ने 25 दुकानों की जाँच की। जिसमें कोटपा का उल्लंघन करते हुए 14 दुकानदारों को पकड़ा। दुकानदारों से 200-200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। छापामारी के दौरान सभी दुकानों से तंबाकू उत्पाद से संबंधित विज्ञापन वाले पोस्टर हटाए गए । वहीं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कई होटलों का निरीक्षण किया। होटल संचालकों को साफ सफाई रखने का निर्देश दिया।
अभियान में राहुल कुमार, जिला सलाहकार, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग आदि शामिल थे।




