तिसरी से माइका लदे दो 407 मालवाहक जब्त, तस्कर कौन अब तक नहीं पता

Advertisements

तिसरी से माइका लदे दो 407 मालवाहक जब्त, तस्कर कौन अब तक नहीं पता
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : वन विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह में छापेमारी कर तिसरी के घंघरीकुरा के पास से अवैध माइका लदी दो 407 माल गाड़ी को जब्त किया है। हालांकि वन कर्मियों को चकमा देकर दोनों ड्राइवर भागने में सफल रहा। गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के आदेश पर वन कर्मियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है। माइका माफियाओं द्वारा गावां और तिसरी के जंगल से 407 माल गाड़ी में अवैध माइका लोड करके घंघरीकुरा के रास्ते से मसनोडीह व डोमचांच ले जाने की रेंजर अनिल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ही रेंजर ने वनपाल अभिमित कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की एक टीम गठित की। इसके बाद वन विभाग की टीम अहले सुबह ही घंघरीकुरा की ओर कूच कर गए और मसनोडीह व डोमचांच जाने वाली सड़क पर गाड़ी का इंतजार करने लगे। इसी बीच अवैध माइक लोड दो 407 माल गाड़ी डोमचांच की ओर जा रही थी। जिसे पहले से तैनात वनकर्मियों ने रुकवाया और गाड़ी की तलाशी ली तो देखा गाड़ी में अवैध माइका लदा है। इसके बाद वन कर्मी माइका लदी गाड़ी को तिसरी बिट ऑफिस ले गए। इधर माइका लोड गाड़ी की जब्ती के बाद वन विभाग द्वारा गाड़ी मालिक और माइका तस्करों की पहचान की जा रही है। गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार माइका लोड दो 407 गाड़ी को जब्त किया गया है। इसके पहले भी माइका तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी। किसी भी कीमत पर माइका का अवैध कारोबार नही करने दिया जाएगा। छापेमारी दल में तिसरी के कई वन कर्मी शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top