तिसरी पुलिस ने नावाडीह झरना के पास अवैध देसी शराब भट्ठी को किया ध्वस्त, जावा-महुआ नष्ट

Advertisements

तिसरी पुलिस ने नावाडीह झरना के पास अवैध देसी शराब भट्ठी को किया ध्वस्त, जावा-महुआ नष्ट

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में तिसरी पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव स्थित झरना के पास संचालित अवैध देसी शराब की भट्ठी पर छापेमारी कर उसे ध्वस्त कर दिया। इस दौरान शराब निर्माण के लिए रखे गए भारी मात्रा में जावा और महुआ को भी मौके पर ही नष्ट किया गया।

बताया गया कि तिसरी पुलिस बीते कई दिनों से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार और तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि नावाडीह गांव के झरना के पास अवैध रूप से देसी शराब बनाने और बेचने का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी के दौरान झरना के पास अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठी बरामद हुई, जहां बड़ी मात्रा में जावा और महुआ रखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भट्ठी को ध्वस्त कर दिया और शराब निर्माण सामग्री को नष्ट कर दिया।

इस अभियान में पुलिसकर्मी निरंजन राय, उमेश भारती, राहुल यादव सहित अन्य जवान शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top