

तिसरी पुलिस ने किया बिहार शराब तस्करी का खुलासा, शराब लदे हुंडई व स्कार्पियो जब्त
तस्करों का तार गिरिडीह, धनबाद और बोकारो से जुड़ा, दो गिरफ्तार
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : लोकाय नयनपुर की पुलिस ने सोमवार की देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकाय नयनपुर थाना के पास छापेमारी कर दो गाड़ियों से तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी डॉक्टर विमल कुमार के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर रोहित महतो और लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई है। पुलिस के हत्थे चढ़े गाड़ी ड्राइवर क्रमशः जमुआ थाना क्षेत्र के बरबटिया गांव के निवासी मो फैजल ( 22 ) और दूसरा ड्राइवर बोकारो के रोहन कुमार ( 25 ) के रूप में पहचान की गई है।
इस मामले को लेकर लोकाय नयनपुर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार नंबर के स्कॉर्पियो और झारखंड के धनबाद जिला के नंबर की हुंडई कार से शराब का खेप चन्दौरी, पलमरूआ व लोकाय नयनपुर थाना और थानसिंहडीह के रास्ते से बिहार के जमुई ले जाने की गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद एसपी डॉ विमल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तिसरी के पुलिस इंस्पेक्टर रोहित महतो और लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी को कार्रवाई के लिए आदेश दिया। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर रोहित महतो और थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी फौरन सदल बल थाना के सामने सड़क पर आ धमके और गाड़ियों की तलाशी करने लगे। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो और हुंडई कार पालमारुआ की ओर से आ रही थी जिसे रुकवा कर पुलिस द्वारा दोनों गाड़ियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ही पुलिस ने स्कॉर्पियो और हुंडई कार से कई पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की और दो ड्राइवरों को भी मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब लदी स्कॉर्पियो और हुंडई कार को भी जब्त कर थाना ले आई है। जब्त शराब भरी पेटियों में रॉयल चैलेंज के 375 एमएल की 144 बोतल, आइकॉनिक व्हाइट के 375 ईमेल की 189 बोतल, रॉयल स्टैग के 775 एमएल की 16 बोतल और आफ्टर डार्क ब्लू के 180 एमएल की 480 बोतल यानी कुल 829 बोतल अंग्रेजी शराब पाई गई, जो नकली थी। उक्त सभी अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों में ऑनली सेल फोर झारखंड लिखी हुई थी।
