

तिसरी पुलिस ने दो अवैध देसी शराब भट्ठियां ध्वस्त सहित साढ़े तीन क्विंटल जावा- महुआ को किया नष्ट
डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अवैध शराब के कारोबार और तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़कुरा पंचायत के बथानटांड़ गांव में संचालित दो अवैध देसी शराब भट्ठियों पर छापेमारी कर उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
पुलिस को यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर करनी पड़ी। सूचना मिली थी कि बथानटांड़ गांव में गुपचुप तरीके से देसी शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी की, जहां दो स्थानों पर अवैध शराब भट्ठियां संचालित पाई गईं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब साढ़े तीन क्विंटल महुआ व जावा को मौके पर ही नष्ट कर दिया, साथ ही शराब निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरणों को जब्त कर थाना ले आई।
थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि इस गोरखधंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
