
तिसरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 20 साल से फरार कुख्यात अपराधी टेको मांझी गिरफ्तार
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में तिसरी पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण, लूट और हत्या जैसे संगीन मामलों में शामिल कुख्यात अपराधी टेको मांझी को गिरफ्तार कर लिया। टेको मांझी बिहार के जमुई जिला के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के सुनीलटांड़ गांव का निवासी है और तिसरी थाना में अपहरण कांड में नामजद अभियुक्त है।
टेको मांझी के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज
टेको मांझी के खिलाफ जमुई जिला के कई थानों में हत्या, डकैती और लूट जैसे संगीन मामलों में केस दर्ज है। वह 2005 में तिसरी के युवक धीरेन्द्र सिंह के अपहरण मामले में भी शामिल था, जिसमें अपहर्ताओं ने फिरौती लेकर धीरेन्द्र सिंह को रिहा किया था। इस मामले में तिसरी पुलिस ने पहले ही कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन टेको मांझी पिछले 20 सालों से पुलिस की नजर से फरार चल रहा था।
कोर्ट के आदेश पर हुई गिरफ्तारी
कोर्ट के आदेश पर सोमवार को तिसरी पुलिस टेको मांझी के चरकापत्थर के सुनीलटांड़ स्थित घर पर इस्तिहार चिपकाने गई थी। पुलिस को देखकर टेको मांझी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तिसरी पुलिस ने उसे धर दबोचा। इसके बाद उसे तिसरी थाना लाया गया, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद टेको मांझी को जेल भेज दिया गया।
तिसरी पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप
टिसरी पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि टेको मांझी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।