




तिसरी प्रखंड में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन

खिजुरी व खटपोक पंचायतों में लगा समाधान शिविर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के खिजुरी और खटपोक पंचायत भवन में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत विशाल शिविर का आयोजन किया गया। खिजुरी में बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद, उपप्रमुख बैजू मारंडी एवं मुखिया निर्मला बेसरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, वहीं खटपोक में बीडीओ मनीष कुमार और मुखिया जानकी यादव ने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में दोनों पंचायतों के ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं के समाधान को लेकर पहुंचे। प्रखंड, अंचल, मनरेगा, आंगनबाड़ी, शिक्षा, वन समेत कई विभागों द्वारा अलग-अलग काउंटर लगाए गए, जहाँ ग्रामीणों ने आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था/विधवा/विकलांग पेंशन, दाखिल-खारिज, प्रमाण पत्र निर्गमन तथा राज्य स्तरीय सेवाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन दिया। बड़ी संख्या में आवेदनों पर वहीं मौके पर कार्रवाई कर त्वरित निष्पादन किया गया।
खिजुरी व खटपोक दोनों शिविरों में नवविवाहिता की गोद भराई और बच्चों की मुंह जुठाई की रस्म भी पूरी की गई, जिससे शिविर का माहौल सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से और अधिक जीवंत हो उठा।
यह कार्यक्रम शासन को गांव-गांव तक पहुंचाने और जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
