
तिसरी में विश्वकर्मा जयंती पर समाज के उत्थान पर मंथन
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के मचनियाटांड़ मैदान में सोमवार को विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष योगेंद्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राजू विश्वकर्मा, सचिव प्रवीण विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी दिनेश विश्वकर्मा, गुमगी पंचायत अध्यक्ष श्रीराम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष, युवा, युवतियां और बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने समाज की एकजुटता, शिक्षा और राजनीतिक पहचान को लेकर अपने विचार रखे।
समाज की एकता और शिक्षा पर जोर
विश्वकर्मा समाज के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि लोहार समाज के लोगों को सबसे पहले संगठित होने की आवश्यकता है। जब तक समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक राजनीति या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर पहचान बनाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए, क्योंकि बेटी और बेटे दोनों की शिक्षा जरूरी है।
कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा ने बाल विवाह, अशिक्षा और महिलाओं पर अत्याचार को समाज के विकास में बाधा बताया। वहीं, उपाध्यक्ष योगेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि अशिक्षा सबसे बड़ा अभिशाप है, जिसके कारण समाज के लोग सरकारी नौकरियों में पीछे रह जाते हैं।
कोषाध्यक्ष राजू विश्वकर्मा, सचिव प्रवीण विश्वकर्मा और मीडिया प्रभारी दिनेश विश्वकर्मा ने भी शिक्षा और बाल विवाह के प्रति लोगों को जागरूक किया और अपने बच्चों की कम उम्र में शादी नहीं करने की सलाह दी।
मंत्री ने ऑनलाइन किया संबोधित
झारखंड सरकार के पर्यटन एवं खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से समाज को संगठित होने और शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की।
इस आयोजन ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर समाज सुधार और भविष्य की दिशा तय करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।