तिसरी में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगा रक्तदान शिविर 

Advertisements

तिसरी में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगा रक्तदान शिविर 

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को अनाथ, असहाय एवं थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को आयोजन समिति की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविर के दौरान तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. देवव्रत कुमार की देखरेख में सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर उन्होंने तिसरीवासियों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की तथा बताया कि यह कार्यक्रम जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में रंजीत कुमार, रंजीत कुमार चौधरी, शंभू कुमार माथा, जोगेंद्र पासवान, प्रीति कुमारी, प्रशांत कुमार, समाजसेवी राजकुमार शर्मा एवं कन्हैया सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित वक्ताओं ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों की समय पर सहायता हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top