
तिसरी में सड़क हादसों में युवक की मौत, एक गंभीर
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का प्राथमिक उपचार तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
पहली घटना : ट्रैक्टर दुर्घटना में युवक की मौत
तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह में ईंट उतारकर लौट रहा एक ट्रैक्टर डोमहन गांव के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक, पहाड़पुर निवासी राजकुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र रवि सिंह ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल रवि सिंह को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना : पिकअप की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल
दूसरी दुर्घटना तिसरी एफसीआई गोदाम के पास हुई। चंदौरी साप्ताहिक हाट जा रही सब्जी लदी पिकअप गाड़ी ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तिलकी मारन गांव निवासी स्व. अमातूस हेंब्रम के पुत्र रमेश हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रमेश किसी व्यक्ति को लेने के लिए बाइक से खिजुरी जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने जर्किन बचाने के प्रयास में बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में रमेश के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
तिसरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रमेश को तिसरी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गिरिडीह रेफर कर दिया गया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
दोनों दुर्घटनाओं के बाद तिसरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ट्रैक्टर चालक रवि सिंह की मौत से उनके परिवार में मातम पसरा है, जबकि रमेश हेंब्रम की हालत गंभीर बनी हुई है।