

तिसरी में सड़क हादसा में युवक की मौत, दो गंभीर
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : थाना क्षेत्र के थंभाचक्क के पास गुरुवार को कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए।
मृतक की पहचान देवरी प्रखंड के बेरिया गांव निवासी सिराज अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र कुतुबउद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। घायलों में बेरिया सोनापहाड़ी के सरताज अंसारी और मोहम्मद मेहराज शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक किसी काम से तिसरी आए थे और लौटने के दौरान उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत जेएच-17यू 0987 नंबर की कार से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कार में फंस गई और कई मीटर तक घसीटती चली गई।
घटना में घायल तीनों को तिसरी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुतुबउद्दीन को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो को प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों के करुण क्रंदन से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया।
