
तिसरी में रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिलने से नाराज किसान कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर किसान जनता पार्टी के बैनर तले गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी रजिस्टर टू की सत्यापित छायाप्रति की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर वे बीते 14 महीनों से लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।
धरना का नेतृत्व कर रही नीलम कुमारी ने बताया कि तिसरी अंचल के 32 मौजा के किसानों से फार्म-17 के माध्यम से रजिस्टर टू की प्रति के लिए शुल्क लिया गया था, लेकिन आज तक किसानों को वह दस्तावेज नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफियाओं के दबाव में आकर अंचलाधिकारी जानबूझकर किसानों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।
सर्वे शुरू होने से पहले चाहिए रजिस्टर टू की प्रति
धरनारत किसानों ने बताया कि राज्य में भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो चुका है, ऐसे में जरूरी कागजातों की अनुपलब्धता के कारण भविष्य में उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट और अपर समाहर्ता गिरिडीह के निर्देशों के बावजूद अंचलाधिकारी की निष्क्रियता चिंता का विषय है।
पूर्व में भी किया जा चुका है आंदोलन
इससे पहले किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ता कई बार प्रदर्शन, धरना और यहां तक कि सड़क जाम कर चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति नहीं मिल जाती, तब तक उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
धरनास्थल पर किसान जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, महिला मोर्चा की नेता नीलम कुमारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि किसानों को उनका कानूनी हक तुरंत दिया जाए।