तिसरी में मवेशी को बचाने में अनियंत्रित हुई कार, दो बच्चियां और महिला समेत पांच लोग घायल

Advertisements

तिसरी में मवेशी को बचाने में अनियंत्रित हुई कार, दो बच्चियां और महिला समेत पांच लोग घायल

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मचनियाटांड़ मोड़ के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार विटारा ब्रेजा कार सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो बच्चियों और एक महिला सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के संबंध में बताया गया कि गुमगी निवासी मनोज साव और उनकी पत्नी गुड़िया देवी अपनी बेटियों निशु कुमारी और रंजू कुमारी को इंटरमीडिएट में नामांकन कराने के लिए राजधनवार गए थे। नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सभी लोग तिसरी पहुंचे, जिसके बाद अपने दामाद की विटारा ब्रेजा कार से वापस गुमगी स्थित घर लौट रहे थे।

इसी दौरान मचनियाटांड़ मोड़ के पास सड़क पर अचानक एक मवेशी दौड़ पड़ा। मवेशी को बचाने के प्रयास में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार गड्ढे में जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में रंजू कुमारी, निशु कुमारी, गुड़िया देवी, पिंटू साव और मनोज साव घायल हुए हैं।

इनमें रंजू कुमारी, निशु कुमारी और गुड़िया देवी की स्थिति अधिक गंभीर बताई जा रही है। उन्हें सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि पिंटू साव और मनोज साव को भी चोटें पहुंची हैं।

स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना पर तिसरी और गुमगी से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग से राहत और बचाव कार्य में जुट गए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top