
तिसरी में मवेशी बचाने के लिए तालाब में कूुदा, गई जान
डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी पंचायत अंतर्गत बलियारी गांव में एक तालाब से 69 वर्षीय मंगरु मुर्मू का शव बरामद हुआ। परिजनों के अनुसार मंगरु सोमवार को मवेशी चराने तालाब किनारे गए थे। इसी दौरान एक मवेशी तालाब में उतर गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए मंगरु ने अपना कपड़ा और छाता किनारे रख तालाब में
छलांग लगा दी बाद में मवेशी तो घर लौट आया, लेकिन मंगरु रात तक घर नहीं पहुंचे। परिवार व ग्रामीणों द्वारा रातभर खोजबीन की गई। मंगलवार सुबह तालाब किनारे उनके कपड़े, छाता और लाठी मिलने के बाद डूबने की आशंका जताई गई। सूचना पर तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय तैराकों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। मंगरु अविवाहित थे और उनका भरण-पोषण उनके भाई व भतीजा करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।