



तिसरी में माइका माफियाओं पर प्रशासन की कड़ी नजर, भारी मात्रा में अवैध माइका जब्त

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी प्रखंड में अवैध माइका तस्करी के खिलाफ प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन भी सख्त अभियान चलाया। शनिवार को भी छापेमारी जारी रही और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी जाती रही। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय के केवटाटांड स्थित दो माइका गोदामों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध माइका, मिलर मशीन और जनरेटर समेत कई सामान जब्त किए गए थे। देर रात कार्रवाई समाप्त होने के कारण जप्ती सूची तैयार नहीं हो सकी थी, जिसके बाद गोदाम स्थल पर रातभर पुलिस तैनात रही।
शनिवार सुबह दंडाधिकारी अभिषेक कुमार को माइका के वजन और सूची तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। दोपहर में एसडीएम खोरीमहुआ अनिमेष रंजन, सीओ अखिलेश प्रसाद और बीडीओ मनीष कुमार स्वयं स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद जप्ती सूची पूरी करवाई। लगभग डेढ़ सौ टन माइका मिलने का अनुमान जताया गया है, जिसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
एसडीएम ने बताया कि जिस जमीन पर माइका गोदाम मिला है, वह वन विभाग की प्रतीत होती है। इस संबंध में वन विभाग भी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि जप्ती सूची पूर्ण होते ही या तो खनन विभाग या स्वयं उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
निरीक्षण के बाद एसडीएम और बीडीओ गुप्त सूचना पर सालगाडीह पथ की ओर भी रवाना हुए जहां अवैध कारोबार की जानकारी मिली थी, लेकिन महिला पुलिस बल नहीं होने के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा।
खनन विभाग के डीएमओ सत्यजीत कुमार के पहुंचने के बाद एसडीएम के निर्देश पर दोनों गोदामों को ईंट लगाकर बंद किया गया और बाद में दरवाजों को सील कर दिया गया।
उधर, लगातार चल रही सघन छापेमारी से माइका माफियाओं में दहशत का माहौल है। कई ढिबरा कारोबारी भय के कारण क्षेत्र छोड़कर अन्य जगहों में छिपे हुए हैं। संयुक्त रूप से माइका व्यापार करने वाले व्यापारी भी मुकदमेबाजी के डर से फरार बताए जा रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा जप्ती सूची तैयार करने का कार्य देर रात तक जारी था और इसी कारण तिसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी।
