Advertisements




तिसरी में माइका के अवैध उत्खनन पर वन विभाग की कार्रवाई

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर के सुरक्षित वन में वन विभाग ने छापेमारी कर माइका के अवैध खदान के विरुद्ध कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में हजारों रुपए की लागत के भारी मात्रा में बेशकीमती माइका और माइका उत्खनन के लिए प्रयुक्त औजार जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई रेंजर अनिल कुमार के आदेश पर प्रभारी वनपाल अभिमित राज के नेतृत्व में वन कर्मियों द्वारा की गई है।

सूत्रों के अनुसार पचरुखी के दो घरों में तथाकथित माइका माफिया द्वारा तस्करी के लिए भारी मात्रा में अवैध माइका रखा गया है, लेकिन वन कर्मी पचरुखी में छापेमारी करने से गुरेज कर रहे हैं।



