


तिसरी में गणेश महोत्सव पर भक्ति जागरण, झांकी और गीतों से झूमे श्रद्धालु
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह :
तिसरी के गांधी मैदान में पिछले 6 दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव के अवसर पर रविवार की रात भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जागरण के दौरान प्रस्तुत की गई झांकियों और भक्तिमय गीतों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को रातभर झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन मशहूर अलाउंसर सह हास्य कलाकार लखन शर्मा ने किया। इस दौरान बिहार से आई प्रसिद्ध सिंगर राज लक्ष्मी और रांची के गायक जीतू झारखंडी ने युगलबंदी कर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए। राज लक्ष्मी ने महिला श्रोताओं के बीच जाकर गीत गाकर खास आकर्षण बटोरा, वहीं नृत्यांगनाओं ने भी गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
रामगढ़ से आए सुप्रसिद्ध कलाकार राजू हलचल एंड ग्रुप ने मां दुर्गा, मां काली, भगवान शंकर और पार्वती की भव्य झांकियाँ पेश कीं। विशेष आकर्षण भगवान शंकर की बारात रही, जिसमें भूत-प्रेत, हनुमान आदि की प्रतिमूर्ति शामिल थी। भगवान शंकर और पार्वती की शादी रचाई गई और मिठाइयाँ भी बांटी गईं। इस दृश्य ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रोताओं ने भक्ति में डूबकर आनंद लिया। आयोजन को सफल बनाने में भाजपा नेता मनोज यादव, तिसरी मुखिया किशोरी साव, गणेश पूजा समिति अध्यक्ष राहुल यादव समेत कई युवाओं ने सराहनीय भूमिका निभाई।
