

तिसरी में गैस सिलेंडर से निकली गैस ने ली विकराल रूप
संत मैरिज स्कूल के सामने घर में लगी भीषण आग, अनाज व कपड़े जलकर राख
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित संत मैरिज स्कूल के सामने शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अभय बरनवाल के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से अचानक गैस रिसाव होने लगा। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक लगी भीषण आग से पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के दौरान घर के लोग जान बचाकर किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, सभी लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि आग की वजह से घर में रखा अनाज, कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान जलते हुए सिलेंडर को किसी तरह बुझाकर खेत में फेंका गया। सिलेंडर को बाहर फेंके जाने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली और एक बड़ी अनहोनी टल गई। इस घटना ने इलाके के लोगों को दहला कर रख दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

