
तिसरी में धरती आबा अभियान के तहत लगा कैंप, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर मंगलवार को तिसरी प्रखंड के मनसाडीह पंचायत अंतर्गत नीमा गांव में धरती आबा अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप नीमा उत्क्रमित विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया बसंती मरांडी ने की।
स्टॉल लगे, ग्रामीणों ने लिया योजनाओं का लाभ
कैंप में विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जहां बड़ी संख्या में महिला और पुरुष लाभ लेने पहुंचे। ग्रामीणों ने आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, सीसीसी फॉर्म समेत कई जरूरी दस्तावेजों के लिए आवेदन किए।
इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने मौके पर कई ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान भी किया और उन्हें सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशासनिक सहभागिता सराहनीय
कैंप में मुखिया प्रतिनिधि लखीराम हेंब्रम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार, कनीय अभियंता संजय साहू, कल्याण पदाधिकारी शिव कल्याण पोद्दार, उद्योग विभाग से किशोर हांसदा, हल्का कर्मचारी राकेश कुमार और रोजगार सेवक जितेंद्र सिंह समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया और योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद की।
ग्रामीणों ने की सराहना
धरती आबा अभियान के तहत आयोजित इस कैंप की ग्रामीणों ने सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन से उन्हें अपने गांव में ही कई सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से इस तरह के शिविर आगे भी आयोजित करने की मांग की।