तिसरी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Advertisements

तिसरी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायत भवनों तक गूंजा वंदे मातरम

डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : शुक्रवार को तिसरी प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम और भारी उमंग के साथ मनाया गया। सुदूरवर्ती इलाकों सहित सभी पंचायतों के सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में तिरंगा पूरे शान के साथ लहराया गया।

तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रमुख राजकुमार यादव ने झंडा फहराया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। वहीं तिसरी थाना में एसआई लव कुमार, लोकाय नयनपुर थाना में थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, थानसिंहडीह ओपी में ओपी प्रभारी नीरज कुमार और मनसाडीह ओपी में ओपी प्रभारी अंकित कुमार ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

विद्यालयों और पंचायत भवनों में हुआ ध्वजारोहण

शैक्षणिक संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह से हुआ।

तिसरी के कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन शिखा कुमारी,

प्लस टू अग्रवाल उच्च विद्यालय में हेडमास्टर घनश्याम गोस्वामी,

मॉडल स्कूल में हेडमास्टर संतोष कुमार यादव ने झंडा फहराया।

पंचायत भवनों में मुखियाओं ने झंडोतोलन कर ग्रामीणों को संबोधित किया

खरखरी पंचायत में मुखिया रूपा राय,

तिसरी पंचायत में मुखिया किशोरी साव,

मनसाडीह पंचायत में मुखिया बसंती मरांडी,

भंडारी पंचायत में मुखिया पिंकेश सिंह,

गुमगी पंचायत में सोनी देवी,

चंदौरी पंचायत में मुखिया आशा देवी,

बेलवाना पंचायत में मुखिया नाजमा खातून,

खटपोक पंचायत में मुखिया जानकी यादव,

खिजुरी पंचायत में मुखिया निर्मला बेसरा,

सिंघो पंचायत में मुखिया मो. हाशिमउद्दीन ने तिरंगा फहराकर शहीदों को नमन किया।

इस दौरान देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषणों के बीच स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे दिन जारी रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top