तिसरी में चोरों का आतंक: तीन गांवों में बिजली काटकर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Advertisements

तिसरी में चोरों का आतंक: तीन गांवों में बिजली काटकर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

डीजे न्यूज, तिसरी,गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह, सलैयाटिलहा और घंघरीकुरा गांव में रविवार की देर रात चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से 11 हजार वोल्ट के बिजली तार में साड़ी फंसाकर शॉर्ट सर्किट कर दिया। इससे तीनों गांवों में अंधेरा छा गया। इसके बाद चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान सहित करीब एक लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

चोरी की घटनाएं ऐसे अंजाम दी गईं

सलैयाटिलहा गांव में मनोहर यादव के घर से 10 हजार रुपये नकद, जेवरात और बर्तन की चोरी की गई। चोरी के वक्त मनोहर यादव अपने छोटे बेटे के साथ बारात में गए थे, जबकि उनके दो बेटे दिल्ली में काम करते हैं। घर में ताला लगा हुआ था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

घंघरीकुरा गांव में गुलाब चौधरी के घर से चोरों ने बर्तन और कुछ जेवर चुरा लिए।

 

बरवाडीह गांव में छोटू पंडित के घर में भी चोर घुसे और वहां से एक बक्शा निकालकर नदी किनारे फेंक दिया।

 

सुबह घटना का हुआ खुलासा

सोमवार की सुबह जब मनोहर यादव बारात से लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत तिसरी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी

तिसरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है और वे रात में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top