Advertisements




तिसरी में बेकाबू टेम्पो ने तीन बाइकों को टक्कर मारी, चार घायल

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी रोड स्थित बाघाखोल मोड़ के पास रविवार को बेकाबू टेम्पो ने तीन बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रयाग साव, राजेंद्र साव (पिता-पुत्र), सूरज कुमार और मनोज कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को तिसरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।
इस घटना में टेम्पो चालक बाल-बाल बच गया, जबकि तीनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि तीन अलग-अलग बाइक से लोग तिसरी हाट से सब्जी लेकर चंदौरी लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
