तिसरी में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, युवक गंभीर

Advertisements

तिसरी में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, युवक गंभीर

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलपतडीह मोड़ से पहले स्थित एक तीखे मोड़ पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें डोरंडा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी चूरामन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चूरामन यादव दोपहिया वाहन से अपने भाई के साढ़ू के घर राजा डूमर से अपने घर डोरंडा नवादा लौट रहे थे। इसी दौरान तिसरी प्रखंड के दलपतडीह मोड़ से पहले स्थित एक तीखे मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में उनके सिर में गहरी चोट लगी, वहीं मुख से अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, तिसरी थाना के एएसआई नंदजी राय एवं तिसरी पंचायत की मुखिया किशोरी साव मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। तत्पश्चात एंबुलेंस की सहायता से घायल चूरामन यादव को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर जैनेंद्र की देखरेख में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया। घटना के समय मौके पर महताब अंसारी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष नारायण यादव, मदन यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे जिन्होंने राहत कार्य में सहयोग किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top