
तिसरी में अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा उजागर, बीडीओ ने की कार्रवाई
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : प्रखंड क्षेत्र में सीएससी और स्टूडियो की आड़ में अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने और उसमें सुधार करने का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा था। गुरुवार को तिसरी बीडीओ मनीष कुमार द्वारा की गई छापेमारी में इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ। इस दौरान तिसरी स्थित संत मैरिज स्कूल के सामने संचालित एक दुकान से अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने और सुधारने का मामला सामने आया।
कैसे हो रहा था फर्जीवाड़ा?
जांच के दौरान पाया गया कि उक्त दुकान का संचालक बिहार के किसी व्यक्ति के आईडी का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बना रहा था। यहां प्रति व्यक्ति 500 रुपये लेकर नया आधार कार्ड बनाया जा रहा था, जबकि सुधार के लिए 300 रुपये वसूले जा रहे थे। यह अवैध कारोबार कई महीनों से चल रहा था, लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी थी।
शिकायत पर बीडीओ ने की छापेमारी
गुरुवार को किसी व्यक्ति ने तिसरी में अवैध आधार कार्ड केंद्र की शिकायत बीडीओ मनीष कुमार से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने तिसरी पुलिस के साथ मौके पर छापेमारी की। इस दौरान केंद्र संचालक से पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह पहले आधार कार्ड बनाने का कार्य करता था, लेकिन हाल ही में इसे बंद कर दिया था।
दस्तावेजों और कंप्यूटर की जांच
बीडीओ मनीष कुमार ने केंद्र में रखे सभी दस्तावेजों और कंप्यूटर की गहन जांच की, जिसमें अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाए जाने की पुष्टि हुई। संचालक द्वारा फर्जीवाड़े को स्वीकार करने के बाद उसे हिरासत में लेकर थाना भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
तिसरी बाजार में भी सक्रिय हैं फर्जी केंद्र
सूत्रों के मुताबिक, तिसरी बाजार में कई सीएससी केंद्र भी इसी तरह फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने और सुधारने का काम कर रहे हैं। प्रशासन को इन केंद्रों पर भी कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि आम लोगों से अवैध वसूली पर रोक लगाई जा सके।