



तिसरी में अवैध आरा मिल पर वन विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से कबाड़ा मशीन

डीजे न्यूज,तिसरी, गिरिडीह : गावां प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के आदेश पर वन कर्मियों और लोकाय नयनपुर थाना की पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को छापेमारी कर तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के मुकबली गांव में संचालित अवैध आरामिल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी से आरामिल को कबड़वा दिया। वहीं आरामिल के पास रखे लकड़ी का बोटा जब्त कर लिया है।
रेंजर अनिल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मुकबली गांव में अवैध रूप से आरा मिल संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार और प्रभारी वनपाल अभिनीत राज के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई।
छापेमारी टीम ने मुकबली गांव के सुरक्षित जंगल में अवैध रूप से संचालित आरामिल पाया, जिसके बाद जेसीबी से आरामिल मशीन को कबाड़ दिया गया। आरामिल और भारी मात्रा में रखे लकड़ी के बोटा, चिरान, पटरा व अन्य उपकरणों को वन विभाग की टीम ने जब्त कर तिसरी बिट ऑफिस ले आई।
इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी के कारोबारियों में भारी हड़कंप है। छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल अभिनीत राज, गौतम कुमार दास, रंजीत प्रभाकर, शशि कुमार आदि वनकर्मी और पुलिस बल मौजूद थे।



