तिसरी की महिलाओं को ठगी का शिकार बना रही फाइनेंस कंपनियां 

Advertisements

तिसरी की महिलाओं को ठगी का शिकार बना रही फाइनेंस कंपनियां 

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के गांवों में इन दिनों फाइनेंस कंपनियों द्वारा महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी का नया खेल चल रहा है। कंपनियों के कर्मी और बिचौलिए मिलकर गांव की सीधी-साधी और अनपढ़ महिलाओं के नाम पर लोन उठाकर राशि गबन कर लेते हैं। इसके बाद उन महिलाओं पर दबाव बनाया जाता है कि वे लोन की राशि शुद्ध सहित लौटाएं।

तिसरी के पलमरूआ गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के नाम पर चार अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों से दो लाख रुपये से अधिक का लोन उठाया गया। यह राशि महिला को न तो मिली और न ही उसे इस बारे में कोई जानकारी थी। लेकिन अब फाइनेंस कंपनियां उस महिला पर लोन की राशि चुकता करने का दबाव बना रही हैं।

पलमरूआ गांव के निवासी अर्जुन विश्वकर्मा की पत्नी, कलावती देवी, ने तिसरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले गांव की ही दुलारी देवी ने एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था, जिसे उन्होंने पूरी तरह चुका दिया था। लेकिन बाद में कंपनी के कर्मियों ने फॉर्म पर उनका अंगूठा लगवा लिया और दुलारी देवी के साथ मिलकर लोन की राशि का बंटवारा कर लिया। अब कंपनी उनके घर धमकियां देने आई है और लोन की राशि चुकता करने के लिए दबाव डाल रही है।

कलावती देवी ने तिसरी थाना से न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि दुलारी देवी लोन की राशि चुकता करने से साफ इंकार कर रही है, और अब वह खुद परेशान हो रही हैं। इस मामले में तिसरी पुलिस से कार्रवाई की अपील की गई है, ताकि फाइनेंस कंपनियों की इस ठगी का पर्दाफाश हो सके और महिलाओं को न्याय मिल सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top