



तिसरी की अर्थव्यवस्था माइका पर आधारित, इसके पुनर्जीवन की जिम्मेदारी केंद्र की : सुदिव्य सोनू

जमामो देवी माता मंदिर एवं कबूतरी पहाड़ को विकसित किया जाएगा
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह :
सूबे के पर्यटन सह खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि तिसरी क्षेत्र की आजीविका और स्थानीय अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार माइका कारोबार है। उन्होंने बताया कि अपने पूर्व विधायक कार्यकाल में माइका उद्योग को वैध रूप से चालू कराने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा माइका को एनेक्सचर-वन में शामिल किए जाने के कारण राज्य सरकार इसे चाहकर भी लीगल नहीं कर सकती।
सोमवार को सतगावां में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मंत्री तिसरी पहुंचे, जहां वे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुजीत बरनवाल उर्फ रिंकू बरनवाल के आवास पर कुछ देर के लिए रुके। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि माइका उद्योग के पुनर्जीवन को लेकर जनता को केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसदों से सवाल करना चाहिए।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि गिरिडीह जिला सहित तिसरी को भी पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने बताया कि जमामो देवी माता मंदिर एवं कबूतरी पहाड़ जैसे स्थल पर्यटन की दृष्टि से सभी आवश्यक मानकों को पूरा करते हैं और इन्हें विकसित किया जाएगा।
राज्य में भाजपा के साथ झामुमो की सरकार बनने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इस विषय में स्थिति पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, ऐसे में अफवाहों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर झामुमो जिला सचिव शफीक अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो. मुनीबउद्दीन अंसारी, मनोज यादव, राजू दास, मनोज हांसदा, मो. कादिर सहित कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
