



तिसरी के लोकाय व पलमरुआ में सरकार आपके द्वार शिविर, सैकड़ों समस्याओं का मौके पर निपटारा

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड के लोकाय और पलमरुआ पंचायतों में शनिवार को आयोजित आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। शासन की सेवाओं को सीधे लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से लगाए गए इन शिविरों में बीडीओ–सीओ समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और अधिकांश आवेदनों का स्थल पर ही निष्पादन कर दिया गया।
तिसरी प्रखंड के लोकाय और पलमरुआ पंचायत के पंचायत भवनों में शनिवार को आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवव्रत, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुनीबउद्दीन अंसारी और उपप्रमुख बैजू मारंडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
दोनों पंचायतों में आयोजित शिविरों में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली। दूर-दराज के लोग अपनी व अपने गांव की समस्याओं को लेकर शिविर पहुंचे। मौके पर प्रखंड, अंचल, मनरेगा, आंगनबाड़ी सहित विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ ग्रामीणों ने अपने आवेदन संबंधित विभागों को सौंपे।
पलमरुआ पंचायत में आवेदन स्थिति :
शिविर में कुल 413 लोक कल्याणकारी योजनाओं सहित कुल 536 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें—
प्रमाण पत्र के लिए: 6
जाति प्रमाण पत्र: 5
वृद्धा पेंशन: 106
दाखिल-खारिज: 4
विकलांग प्रमाण पत्र: 4
विधवा पेंशन: 2
आवासीय प्रमाण पत्र: 4
झारखंड राज्य सेवा गारंटी से जुड़े आवेदन: 2
अधिकांश मामलों का निष्पादन बीडीओ और सीओ ने मौके पर ही किया।
लोकाय पंचायत में आवेदन स्थिति
यहाँ कुल 621 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 393 का स्थल पर ही निपटारा कर दिया गया। इनमें
आय प्रमाण पत्र: 7
जन्म प्रमाण पत्र: 3
जाति प्रमाण पत्र: 6
सेवा गारंटी के आवेदन: 5
दाखिल-खारिज: 9
नया राशन कार्ड: 6
भूमि मापी: 1
मृत्यु प्रमाण पत्र: 2
वृद्धा पेंशन: 149
विकलांग पेंशन: 3
विधवा पेंशन: 3
स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र: 6
अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन : 421
शिविर में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शेष आवेदनों का भी निर्धारित समयसीमा में निपटारा कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने इस पहल को अत्यंत लाभकारी बताया और सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।
