
तिसरी के कोदाईबांक डैम में युवती का शव मिलने से हड़कंप
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड के कोदाईबांक डैम में रविवार को एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह डैम तिसरी थाना क्षेत्र में स्थित है। शव को सबसे पहले वहां नहाने गए एक व्यक्ति ने देखा और तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण
थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना पाकर भाजपा नेता सुनील साव, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, बेलवाना मुखिया के प्रतिनिधि उमर फारुख और तिसरी पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकलवाया और पहचान की कोशिश शुरू की, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी।
ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं
घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों को आशंका है कि युवती की हत्या कर शव डैम में फेंक दिया गया, जबकि कुछ लोग इसे नहाते समय हुई दुर्घटना मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव की पहचान करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है।