तिसरी के खिजुरी में जमीन विवाद पर बवाल, जमकर पथराव में चार महिला समेत सात घायल

Advertisements

तिसरी के खिजुरी में जमीन विवाद पर बवाल, जमकर पथराव में चार महिला समेत सात घायल
तीन की हालत गंभीर, वृद्धा की हालत चिंताजनक
डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड के खिजुरी गांव में रविवार को ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और दोनों ओर से जमकर पथराव शुरू हो गया। अचानक हुए इस बवाल से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पथराव में कुल सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों में निर्मला देवी, मालती देवी, फुलिया देवी, प्रवीण विश्वकर्मा, श्यामलाल तुरी, धनिया देवी और सतीश विश्वकर्मा शामिल हैं। इनमें प्रवीण विश्वकर्मा और सतीश विश्वकर्मा को सिर पर गंभीर चोट लगी है। वहीं वृद्ध महिला धनिया देवी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि इस ज़मीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। कई बार आपसी समझौते की कोशिश भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी। रविवार को यह विवाद फिर से उभर आया और हिंसक रूप ले लिया। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की तैनाती के बाद स्थिति सामान्य है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top