Advertisements


तिसरी के हथियागढ़ घाटी में श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
कई घायल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के हथियागढ़ घाटी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। देवी पूजा व दुग्धाभिषेक करने जमामो मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में रुक्मणि देवी और शनिचर रजक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई महिलाएं घायल हो गईं।
जानकारी मिलते ही तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को धनवार रेफरल अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि सभी श्रद्धालु राजधनवार के पचरुखी गांव के रहने वाले हैं और जमामो स्थित माता रानी के मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार यादव व पंचरुखी की पूर्व मुखिया सुनैना देवी मौके पर पहुंचीं और घायलों का हाल जाना।
