
तिसरी के गुमगी में वित्तीय समावेशन शिविर, 42 ग्रामीणों ने उठाया योजनाओं का लाभ
बीपीआरओ की अनुपस्थित पर ट्रेनर ने जताई नाराजगी
डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : केंद्र सरकार की वित्तीय समावेशन योजना के तहत सोमवार को गुमगी सचिवालय परिसर में जागरूकता एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना और जनधन, अटल पेंशन एवं बीमा योजनाओं के प्रति जागरूक करना था।
शिविर में कुल 42 ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। इनमें 18 लाभार्थी अटल पेंशन योजना से,13 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े, 3 नए जनधन खाते खोले गए तथा 8 लोगों का केवाईसी अपडेट किया गया।
इस मौके पर कैंप प्रभारी किशोर मुर्मू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ₹20 में मिलने वाला सुरक्षा बीमा ग्रामीणों के लिए अहम सुरक्षा कवच है। हर नागरिक का बैंक खाता होना जरूरी है।
शिविर में इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के बिजनेस करेस्पॉन्डेंट्स (BC)भी मौजूद रहे। उन्होंने योजनाओं की बारीक जानकारी और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में गुमगी के मुखिया प्रतिनिधि महेश राउत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने ऐसे शिविरों को बेहद उपयोगी बताया और इनका नियमित आयोजन करने की मांग की।
हालांकि शिविर में बीपीआरओ की गैरमौजूदगी पर असंतोष भी देखा गया।
प्रशिक्षक किशोर मुर्मू ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब शासन स्तर पर इतनी महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर शिविर हो रहे हैं, तब जिम्मेदार अधिकारियों की गैरहाजिरी निराशाजनक है।