तिसरी के गांधी मैदान में सात दिनी गणेश पूजनोत्सव शुरू

Advertisements

तिसरी के गांधी मैदान में सात दिनी गणेश पूजनोत्सव शुरू
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह:
तिसरी के गांधी मैदान में विघ्नहर्ता गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर बुधवार को पूजा शुरू हुई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित पूजनोत्सव के पहले दिन तिसरी के राजकुमार शर्मा ने गणेश भगवान के चरणों में 51 किलो का लड्डू चढ़ाया। सात दिनी पूजनोत्सव में पुजारी सुरेश पांडेय और उनके पुत्र पंकज पांडेय द्वारा पूरे विधि विधान से गणेश भगवान की पूजा अर्चना व आरती की गई।  भक्तों व ग्रामीणों के बीच में प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं संध्या बेला आरती की गई । इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  2 अक्टूबर तक गणेश भगवान की पूजा जारी रहेगी। वहीं दूसरे दिन यानी 28 अगस्त को पूजा व आरती के बाद रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम, 29 अगस्त को बच्चे व बच्चियों के लिए डांस प्रतियोगिता, 30 अगस्त को पुरस्कार वितरण, 31 अगस्त को भक्ति जागरण व झांकी, 1 सितंबर को महा भंडारा, 2 अक्टूबर को हवन व शाम को मूर्ति विसर्जन के साथ ही गणेश उत्सव संपन्न हो जाएगा।
पूजनोत्सव में आयोजित मेले में तारामाची सहित बड़ा झुला, ब्रेक डांस, नाव झुला व मीना बाजार सहित कई चीजों की दुकानें लगाई गई है। सफल बनाने में गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल यादव, यशवंत सिंह, प्रवीण सिंह,अजय रजक, मुकेश पंडित, रंजन यादव, उदय यादव, अजय यादव, नितेश सिन्हा, सोनू पाठक, शंकर ठाकुर, प्रशांत कुमार, आर्यन सिन्हा, आकाश गुप्ता, ओम भारती, दानिश खान आदि सक्रिय हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top