


तिसरी-गिरिडीह मुख्य सड़क नदी में तब्दील, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड के संत मैरिज स्कूल के पास तिसरी-गिरिडीह मुख्य सड़क पर जलजमाव से हालत बद से बदतर हो गई है। घुटना भर पानी से सड़क नदी जैसी दिख रही है और आए दिन राहगीर व वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को यहां दो बाइक सवार गड्ढे में गिरकर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि संत मैरिज स्कूल के सामने लंबे समय से सड़क पर बड़ा गड्ढा बना हुआ है, जिसमें बारिश के बाद हमेशा पानी जमा रहता है। संबंधित विभाग को बार-बार शिकायत करने के बावजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मालूम हो कि सड़क के पास पहले बनी दो पुलिया भूमि माफियाओं द्वारा तोड़कर अतिक्रमण कर लिया गया, जिससे पानी का बहाव रुक गया और सड़क पर स्थायी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई। अब यह गड्ढा दुर्घटना का बड़ा कारण बन गया है।
स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी से तत्काल मरम्मत कराकर गड्ढे को भरने और अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ताकि आने-जाने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
