तिसरी फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी हांसदा 11 चिलगिली की टीम तो लोकल बॉय देवरी उपविजेता  

Advertisements

तिसरी फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी हांसदा 11 चिलगिली की टीम तो लोकल बॉय देवरी उपविजेता  

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड मुख्यालय के सलगाडीह मैदान में पिछले तीन दिनों से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हो गया। इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया था।

सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद हांसदा 11 चिलगिली, लोकल बॉय देवरी और कोशिलवा की टीम ने फाइनल में स्थान बनाया। तीन टीमों के बीच खेले गए निर्णायक मुकाबलों के बाद फाइनल मैच हांसदा 11 चिलगिली और लोकल बॉय देवरी के बीच आयोजित हुआ। रोमांचक फाइनल मैच में हांसदा 11 चिलगिली की टीम विजेता बनी, जबकि लोकल बॉय देवरी उपविजेता रही। वहीं तृतीय स्थान पर कोशिलवा की टीम रही।

विजेता टीम को तीसरी मुखिया किशोरी साव, पूर्व मुखिया इब्राहिम अंसारी और तिसरी थाना के एएसआई संजय टुडू के हाथों ट्रॉफी के साथ ₹20,000 नकद राशि प्रदान की गई। फाइनल मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें तिसरी मुखिया किशोरी साव, पूर्व मुखिया इब्राहीम अंसारी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नगीना भुला, पूर्व उप मुखिया बीरेंद्र बरनवाल, रामदेव प्रसाद, राजकुमार यादव, महेश पंडित, नुनवा हांसदा, अनिल हेंब्रम आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top