


















































तिसरी चौंक स्थित मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में दिखा नकाबपोश चोर

डीजे न्यूज,तिसरी, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत तिसरी चौंक स्थित मिथलेश टेलीकॉम में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने मशीन की मदद से दुकान की छत के नीचे लगे चदरे को काटकर अंदर प्रवेश किया।
दुकान में घुसने के बाद चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के कीमती मोबाइल फोन, कैमरा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी रविवार सुबह तब हुई जब रोजाना की तरह दुकान संचालक मिथलेश कुमार दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि छत का चदरा कटा हुआ है और दुकान में रखा सारा कीमती सामान गायब है।
घटना की सूचना तत्काल तिसरी थाना को दी गई। सूचना मिलते ही तिसरी थाना के एएसआई लव कुमार मौके पर पहुंचे और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में एक नकाबपोश व्यक्ति दुकान के अंदर नजर आ रहा है, हालांकि चेहरे पर नकाब होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
फिलहाल तिसरी पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।



