





तिसरी बाजार में अतिक्रमण बना सिरदर्द, दिनभर जाम से लोग बेहाल

मुख्य मार्ग पर कब्जा, हर घंटे लग रहा जाम
अभिषेक सिन्हा, तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड मुख्यालय में जाम की समस्या अब आम हो गई है। तिसरी बाजार स्थित गावां रोड और चन्दौरी रोड में दिनभर बार-बार लगने वाले जाम से स्थानीय लोग और राहगीर परेशान हैं। सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानें खोलने और ठेला लगाने वालों की वजह से सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।

मुख्य मार्ग पर कब्जा, हर घंटे लग रहा जाम
बाजार के दोनों ओर दुकानदारों ने सड़क किनारे कब्जा कर दुकानें फैला रखी हैं। ठेला और फल दुकानदार भी सड़क के हिस्से में कई फीट तक फैलकर दुकानदारी कर रहे हैं। सुबह, दोपहर और शाम—तीनों समय जाम की स्थिति बनी रहती है। बड़ी गाड़ियों के आमने-सामने आने पर स्थिति और बिगड़ जाती है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।
बाजार की बदहाली पर प्रशासन मौन

स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी और प्रशासन की उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। बाजार में दुकानदार न केवल सड़क घेरकर दुकान चला रहे हैं, बल्कि कचरा भी सड़क पर फेंक रहे हैं। इससे बाजार में गंदगी और बदबू का माहौल बना हुआ है।

स्वास्थ्य केंद्र के पास भी फैला अतिक्रमण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के पास भी कुछ लोगों ने मछली और मुर्गे की दुकानें खोल ली हैं, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी असुविधा हो रही है।
स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की
समाजसेवी सह भाजपा नेता मनोज यादव ने कहा कि तिसरी में कई लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। वहीं, दुकानदार सड़क के किनारे सामान लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं। समाजसेवी सुनील साव और राजा गुप्ता ने भी कहा कि जाम से राहत दिलाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
राहुल सहा ने कहा कि “तिसरी बाजार में जाम की समस्या लाइलाज हो गई है। पुलिस-प्रशासन को सड़कों से अतिक्रमण हटाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।”
