
तिसरी अंचल से नहीं मिल रही रजिस्टर टू की छायाप्रति, 20 को सड़क जाम
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी अंचल के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति प्राप्त करने के लिए एनआर कटाने के एक साल के बाद भी अंचल कार्यालय से नहीं मिलने से आक्रोशित किसान जनता पार्टी के लोगों ने 20 मार्च को तिसरी में सड़क जाम करने का फैसला किया है। किसान जनता पार्टी के कई महिला-पुरुष कार्यकर्ता सोमवार को तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे और लोगों ने 20 मार्च को तिसरी में सड़क जाम करने की लिखित सूचना अंचल कार्यालय को दी। किसान जनता पार्टी की महिलाओं ने कहा कि उन्होंने एक साल पहले ही आरटीआई के माध्यम से 32 मौजा के रजिस्टर टू की छाया प्रति की मांग की थी, लेकिन अभी तक उन्हें रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली है। इससे गांव के लोग अपनी जमीन की पहचान नहीं कर पा रहे हैं और उनकी जमीन दूसरे लोग अतिक्रमण कर रखा है।
उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद तिसरी अंचल से रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं दी जा रही है, जिससे लोगों का सब्र का बांध टूट गया है। अब लोग मजबूरन सड़क जाम करने का फैसला लिया है।