


तिसरा व धनुडीह थानेदार ने किया छठ घाटों का निरीक्षण,
कमेटी को दिए आवश्यक निर्देश
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार और घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने रविवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। कमेटी के लोगों से मिले और सुरक्षा के साथ-साथ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। अलकडीहा, मकुंदा आदि छठ तालाबों का भ्रमण किया। कमेटी के बसंत मुखर्जी ने झरिया- बलियापुर मुख्य मार्ग में तालाब के आगे बेरिकेडिंग लगाने का आग्रह किया। उनकी मांग को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी ने बेरिकेडिंग लगाने का काम शुरू करवाया। उन्होंने वाहनों को बेरिकेडिंग के बाहर लगाने की अपील आमजनों से की। उन्होंने बताया कि व्यवस्था एवं सुरक्षा के प्रति पुलिस प्रशासन सजक है। किसी को भी कोई परेशानी हो तो तुरंत प्रशासन को फोन करें। पुलिस प्रशासन उनके सहयोग के लिए 24 घंटे मुस्तैद है। कमेटी के लोगों से भी कहा गया कि तालाबों पर विशेष निगरानी रखें। उनके मेंबर घाटों पर मुस्तैद रहे ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या ना हो।
