तिसरा में याद किए ग ए अहिंसा के पुजारी

Advertisements

तिसरा में याद किए ग ए अहिंसा के पुजारी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): भारत की जनवादी नौजवान सभा संग दलित शोषण मुक्ति मंच ने संयुक्त रूप से अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती लोदना यमुना सहाय स्मृति भवन में मनाई।  सर्वप्रथम डीवाइएफआई के  जिला सचिव  नौशाद अंसारी, डीएसएमएम के बिनोद पासवान सहित अन्य ने गांधी की तस्वीर पर माला अर्पण किया।  जिला सचिव ने कहा कि बापू के देश में आज धर्म, ऊंच-नीच के नाम पर देश के नौजवानों को सांप्रदायिकता के रास्ते पर चला रहा है। देश के संविधान को कुचला जा रहा है। हिंसा, मोब लॉन्चिंग आदि घटनाएं इस सरकार के दौर में बेतहाशा बढ़ा है। देश का भविष्य हमारे नौजवान, छात्र को अपने इतिहास को पढ़ना होगा।
वक्ताओं में नीरज पासवान, प्रजा पासवान, कुंदन पासवान, भोला माली, मनोज पासवान, विनोद धारी, हेमंत बाउरी, रंजीत पासवान, बिट्टू कुमार, संतोष पासवान, सोनू पासवान, कुंदन कुमार ,अजीत कुमार, गोपाल लाल,जगदीश दुसाध, शंकर पासवान, जयद्रथ, शिव बालक पासवान, भगवान दास ,नारायण चक्रवर्ती, जियाउर रहमान, अनिल बाउरी, सूनील कुमार आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top