



तिसरा में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 22 लाख की शराब जब्त
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : तिसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांद कुइंया में अवैध विदेशी शराब बनाने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। उत्पाद विभाग धनबाद और तिसरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने BCCL के एक आवास में चल रही मिनी फैक्ट्री पर छापामारी कर भारी मात्रा में तैयार विदेशी शराब जब्त की, जिसकी बाजार कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई को क्षेत्र में सक्रिय नकली शराब गिरोह पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कब्जा किए गए BCCL आवास में साधु और पवन द्वारा लंबे समय से अवैध विदेशी शराब तैयार करने और सप्लाई करने का काम किया जा रहा था। छापामारी के दौरान मौके से कई तरह के केमिकल, खाली बोतलें, नकली स्टीकर, ढक्कन और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं, जिससे फैक्ट्री के बड़े पैमाने पर संचालन की पुष्टि होती है। उत्पाद विभाग की टीम का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क स्थानीय बाजार में नकली विदेशी शराब की अवैध सप्लाई करता था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार फैक्ट्री अत्यंत योजनाबद्ध तरीके से चल रही थी, और इसकी भनक स्थानीय लोगों को भी नहीं लग पाई। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, जबकि जब्त शराब व अन्य सामग्री को थाना लाकर आगे की कानूनी प्रक्रियाएँ शुरू कर दी गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई इस संयुक्त कार्रवाई को राजस्व नुकसान रोकने और अवैध शराब कारोबार पर बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। इस कार्रवाई का नेतृत्व जीतेन्द्र कुमार, उत्पाद निरीक्षक कर रहे थे।

