तिरंगे की शान में रंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों को मिला सम्मान

Advertisements

तिरंगे की शान में रंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों को मिला सम्मान

पीरटांड़ में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना, विभिन्न पंचायतों, सरकारी-अर्धसरकारी संस्थानों, स्कूलों एवं निजी प्रतिष्ठानों में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। प्रखंड के कोने-कोने में ‘आन, बान और शान’ से तिरंगा लहराया गया और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया ध्वजारोहण

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रखंड सह अंचल परिसर में प्रमुख सविता टुडू ने तिरंगा फहराया। पीरटांड़ थाना में थाना प्रभारी दिपेश कुमार, मधुबन थाना में संजय कुमार, खुखरा थाना में निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी में दीपक कुमार और स्वच्छता समिति में बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने ध्वजारोहण किया।

खुखरा थाना में देशभक्ति नृत्य, संगीत, भाषण और साइकिल स्लो रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें अभियान एसपी सुरजीत कुमार और डीएसपी कौशर अली ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। शहीद सीताराम उपाध्याय प्रशिक्षण भवन में शहीद के पिता बृजनंदन उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया।

स्कूलों में छाया देशभक्ति का रंग

+2 उच्च विद्यालय, विद्यालयम स्कूल कर्णपुरा, आर.एन. पब्लिक स्कूल पालगंज और वशु इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल खुखरा में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण से दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को टॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top