

तिलैया डैम का फाटक आज रात खुलेगा, प्रशासन ने लोगों से की सुरक्षित स्थल पर जाने की अपील
डीजे न्यूज, बरही (हजारीबाग) : अनुमंडल पदाधिकारी बरही द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि तिलैया डैम का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण आज शुक्रवार की रात डैम का फाटक खोला जाएगा।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि फाटक खुलने से नदी तटवर्ती क्षेत्रों, गांवों और घरों में पानी भरने की संभावना है। इससे जन-धन की क्षति होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
एसडीओ ने अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी बरही को निर्देशित किया है कि डैम के आसपास के इलाकों में बसने वाले लोगों को तुरंत सूचित करें और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस संबंध में बरकट्ठा व चलकुशा अंचल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक बरही-बरकट्ठा, उपायुक्त हजारीबाग और पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को भी सूचना भेजी गई है ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
