Advertisements




टिकट चेकिंग कर्मियों को मिला उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र

डीजे न्यूज, धनबाद: डीआरएम कार्यालय में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। टिकट जांच अभियान के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 12 कर्मियों को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मी राजस्व वृद्धि में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये कर्मी रेलवे की “फ्रंटलाइन टीम” का अभिन्न हिस्सा हैं, जिनके सतत एवं समर्पित प्रयासों से रेलवे न केवल अधिक अनुशासित बन रहा है, बल्कि आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो रहा है। इस अवसर पर सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक(कोचिंग)/धनबाद, एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/टिकट चेकिंग भी उपस्थित थे।
