
टिकट चेकिंग कर्मियों को किया गया सम्मानित
डीजे न्यूज, धनबाद:
रेल मंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में 02 टिकट चेकिंग कर्मियों को सम्मानित किया गया। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने नवीन कुमार एवं सुजीत कुमार को अप्रैल 2025 से जून 2025 माह के दौरान उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु “उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र” प्रदान किया।
इन टिकट चेकिंग कर्मियों ने अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय प्रदर्शन किया है। इस अवधि में इन टिकट चेकिंग कर्मियों द्वारा 3057 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान ₹20,19,550/- रूपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मी राजस्व वृद्धि में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये कर्मी रेलवे की “फ्रंटलाइन टीम” का अभिन्न हिस्सा हैं, जिनके अथक प्रयासों से रेलवे न केवल अधिक अनुशासित बल्कि आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो रहा है।
इस अवसर पर सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक/धनबाद एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/टिकट चेकिंग भी उपस्थित थे।