Advertisements

ठनका गिरने से बिजली उपकरण जले
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह:
पालगंज के महादेव मंडा के पास स्थित पेड़ पर बुधवार को ठनका गिरा। ठनका के प्रभाव से पालगंज के नीरज कुमार के घर पर बैटरी सहित अन्य सामानों को क्षति पहुंची है, जबकि राजू सिंह के घर की दीवार में दरारें पड़ ग ई। लक्खी सिंह का टीवी और बैटरी को नुकसान पहुंचा है। लक्खी ने बताया कि तेज गरज के साथ बारिश हो रही थी। उसी समय पेड़ के ऊपर ठनका गिरा और बल्ब, तार, पंखे आदि जल गे।