वन जीपी वन बीसी के तहत चयनित बीसी को किया जा रहा प्रशिक्षित

0

डीजे न्यूज,
गिरिडीह : झारखण्ड राज्य लाइवलीवुड प्रमोशन सोसायटी द्वारा जमुआ प्रखंड के पंचायतों से चयनित आजीविका सखी मंडल की महिला को गिरीडीह कल्याणडीह स्थित आर सेटी भवन में वन जीपी वन बीसी के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। 29 जून को प्रारंभ हुए आवासीय प्रशिक्षण का समापन 4 जुलाई को होगा। ग्रामीण विकास विभाग के दिशा निर्देशानुसार जेएसएलपीएस की सखी मंडल की दीदी का एक पंचायत एक बीसी योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में एक बीसी का चयन किया गया है जो वितीय समावेशन का कार्य करेगी। प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा,सुरक्षा बीमा,अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभ से ग्रामीणों को शत प्रतिशत आच्छादित करने का कार्य करेगी। सखी डीजीपे बीसी का महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बतौर मुख्य प्रशिक्षक सौरव भारद्वाज,आर सेटी के निदेशक मनीष कुमार द्वारा प्रतिभागियों को भौतिक,प्रायोगिक विधि से सुगमतापूर्वक प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षणोपरांत आई आईबीएफ का ऑनलाइन परीक्षा के बाद विभाग द्वारा बैंकिंग कार्य के लिये आईडी पासवर्ड दिया जायेगा। उक्त अवसर पर बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने बीसी के कार्य,दायित्व व कौशल विकास,आर्थिक आत्मनिर्भरता में सखी मंडल की भूमिका का विस्तृत जानकारी दिया।पोबी पंचायत की विनीता प्रियदर्शिनी , खरगडीहा की सोनी देवी,बेरहाबाद कि सुलेखा कुमारी,चकमन्जो की अंजना कुमारी,हरला की दीपिका कुमारी,फतहा की अख़्तरी प्रवीण,धुरैता की दीपू कुमारी,बदडीहा 2 की रूबी देवी,तारा की रवि प्रवीण कुमारी,मगहाकला की रहमती बानो,मेढो चपरखो की सिंकू देवी सहित अन्य पंचायत की सखी मंडल की दीदी बीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *