थाय्रोग्लोस्सल सिस्ट का सफल ऑपरेशन

Advertisements

थाय्रोग्लोस्सल सिस्ट का सफल ऑपरेशन

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन के प्रयास से सदर अस्पताल में मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज हो रहा है। आधारभूत संरचना के विकास के साथ-साथ आधुनिक उपकरण भी लगाए गए हैं। यहां प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इसी कड़ी में सदर अस्पताल में थाय्रोग्लोस्सल सिस्ट का एक जटिल ऑपरेशन मंगलवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि धनबाद के 54 वर्षीय मरीज कबीर अंसारी पिछले कई दिनों से गले में एक गांठ (गोला) बनने की समस्या से परेशान थे।

सदर अस्पताल आने से पहले उन्होंने निजी अस्पताल में जाकर कई सर्जन से परामर्श लिया था। जहाँ सभी ने ऑपरेशन की सलाह दी। मरीज की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने सदर अस्पताल का रुख किया।

अस्पताल में डॉ. संजीव गोलाश (सर्जन) द्वारा मरीज का परीक्षण किया गया और ऑपरेशन की तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित की गई। आज ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह ऑपरेशन एक जटिल सर्जरी की श्रेणी में आता है।

ऑपरेशन डॉ. संजीव गोलाश के नेतृत्व में तथा ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ बिजया बाला मुर्मू के सहयोग से किया गया। साथ ही निश्चेतक डॉ. आनंद एवं ओ.टी. असिस्टेंट मदुसूदन मरांडी का भी इसमें विशेष सहयोग रहा। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति सामान्य है और वे स्वास्थ्य लाभ की ओर अग्रसर हैं।

सदर अस्पताल में इस प्रकार की सर्जरी का सफल निष्पादन यह दर्शाता है कि अस्पताल में अब जटिल शल्य चिकित्सा भी विशेषज्ञ टीम द्वारा सुरक्षित एवं कुशलतापूर्वक की जा रही हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top