थाना दिवस पर पचम्बा में जनता की समस्याओं पर हुआ संवाद

Advertisements

थाना दिवस पर पचम्बा में जनता की समस्याओं पर हुआ संवाद

डीजे न्यूज, पचम्बा,गिरिडीह : पचम्बा थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस के अवसर पर अंचल अधिकारी की मौजूदगी में आम जनता की समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विशेष रूप से भूमि विवाद से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी गई।

कार्यक्रम के दौरान जमीन से संबंधित कुल तीन मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से एक मामले का मौके पर ही त्वरित समाधान कर दिया गया।

दो भूमि विवाद मामलों में आपसी सहमति से समाधान का निर्देश

शेष दो मामलों में अधिकारियों ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति से बैठक कर विवाद सुलझाने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों ने लोगों से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द और संवाद के माध्यम से ही विवादों का स्थायी समाधान संभव है।

थाना दिवस के माध्यम से आमजन को अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रखने का अवसर मिला, जिससे लोगों में सकारात्मक संदेश गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top