



थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों की चिकित्सा व्यवस्था का मामला उठा

डीजे न्यूज, धनबाद: विधायक राज सिन्हा ने धनबाद में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों की चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े गंभीर मुद्दों को जोरदार तरीके से सदन में उठाया। विधायक ने कहा कि धनबाद जिले में डे केयर यूनिट, विशेष चिकित्सक तथा गर्भावस्था के दौरान बच्चों में थैलेसीमिया जांच हेतु आवश्यक तकनीक—जैसे एमनियोसेंटेसिस, कॉरियोनिक विल्लस सैंपलिंग और सीबीएस परीक्षण—का उपलब्ध न होना अत्यंत चिंताजनक है।
उन्होंने सदन को अवगत कराया कि इन सुविधाओं के अभाव में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों एवं उनके परिवारों को धनबाद से बाहर इलाज के लिए जाना पड़ता है, जिससे आर्थिक और मानसिक दोनों प्रकार का बोझ बढ़ता है।
विधायक ने यह भी बताया कि धनबाद के कई निजी संस्थान थैलेसीमिया—सिकल सेल पीड़ित बच्चों को बिना डोनर और बिना शुल्क के रक्त उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, जिससे मरीजों के सामने अत्यंत कठिन परिस्थितियाँ उत्पन्न हो रही हैं। यह स्थिति मानवीय एवं स्वास्थ्य सेवा मानकों के बिल्कुल विपरीत है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि धनबाद में थैलेसीमिया–सिकल सेल डे केयर यूनिट की तत्काल स्थापना की जाए।
गर्भवती महिलाओं के लिए उन्नत जांच सुविधाएँ धनबाद मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध कराई जाएँ।
निजी अस्पतालों द्वारा रक्त उपलब्ध कराने में हो रही मनमानी पर कड़ी निगरानी एवं सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
थैलेसीमिया एवं सिकल सेल पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क एवं नियमित रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाने की मांग की।
विधायक ने कहा कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मासूम बच्चों को समय पर उपचार एवं रक्त उपलब्ध कराना सरकार और स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करेगी।
